Post Office Scheme: आप इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी निवेश योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर रहे है, यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा फायदा देने वाले निवेश योजना (Investment Plan) मैं से एक है। आप इस Post Office Scheme प्लान के जरिए इन्वेस्टमेंट करके अपना और अपना परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, साथ ही इस योजना के तहत आप अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।
आप ₹95 के निवेश पर पा सकते हैं 14 लाख रुपए
आप सभी को बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ₹95 का निवेश इन्वेस्टमेंट करना होगा। उसके बाद आप 14 लाख रुपए आप फंड के तौर पर हासिल कर सकते हैं। अगर आप ऐसी पॉलिसी के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं या आपने ऐसी पॉलिसी अभी तक नहीं कराई है आप करवाना चाहते हैं तो आप इस लेख को संपूर्ण रूप से ध्यान से पढ़ें।
यह भी देखें: Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया में निकली 696 में पदों के लिए भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
Post Office Scheme के तहत मनी बैक का मिलता है लाभ
आप सभी को बता दें कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बनी है पोस्ट ऑफिस की इस निवेश योजना का फुल नाम (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है। इस योजना के तहत आप रोजाना ₹95 बचाकर 14 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Post Office Scheme यानी (ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना) पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर Money Back का लाभ मिलता है, यानी जितनी रकम आपने इन्वेस्टमेंट की है उसकी पूरी वापसी यहां पर आपको मिलेगी।
बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा
ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के तहत बीमा धारक को मैच्योरिटी पर बोनस भी मिलता है, साथ ही इस स्कीम को 15 वर्ष और 20 वर्ष के लिए लिया जा सकता है। आप सभी को बता दें कि (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme)मैं शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 19 साल से 45 साल के बीच होने चाहिए। इस योजना का लाभ भारत में रहने वाले हर कोई नागरिक ले सकते हैं सभी के लिए इस योजना का निर्माण किया गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
20 साल पर मनी बैक का बेनिफिट
आप सभी को बताते चलें कि जो नागरिक इस योजना की 20 साल की पॉलिसी लेते हैं उन्हें money-back 8 साल, 12 साल तथा 16 साल की अवधि पर भी 20- 20% के हिसाब से मिलता है। तथा जो 40% पैसा बसता है वह बोनस के चार मिलता है। था कि इस बीमा स्कीम के तहत बीमा धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी प्रदान की जाती है।
इस प्रकार से आएगी किस्तें
अगर कोई नागरिक 25 साल का है और वहनागरिक ₹700000 की सुनिश्चित राशि के साथ 20 साल के लिए इस पॉलिसी को लेता है तो हर महीने उनको ₹2853 की किस्त चुकानी होगी।यानी उस नागरिक को रोजाना करें ₹95 बचाकर रखने होंगे जो किस्त के रूप में जमा होंगे ऐसे में सालाना प्रीमियम ₹32735 का होगा।आप इसे 6 महीने या 3 महीने के लिए दे सकते हैं यानी 6 महीने के लिए आपको ₹16715 देने होंगे तथा 3 महीनों के लिए आपको ₹8450 की किस्त बनेगी।
बोनस बनाएगा आपको करोड़पति
आप सभी को बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम पॉलिसी के तहत आपको 8, 12 तथा 16 वर्ष कि मध्य 20-20% प्रतिशत के हिसाब से 140000- 140000 में मिलेंगे।वही इस पॉलिसी के तहत 20 वर्ष कंप्लीट होने पर 280000 रुपए का सम इंश्योर्ड का लाभ मिलेगा। नागरिकों को इस में सालाना बोनस ₹50 प्रति हजार जोड़ा जाएगा जो कि ₹33600 का होगा।वही आप सभी को बता दें कि संपूर्ण 20 साल की अवधि में ₹672000 का बोनस होता है।अगर आप सभी किसने और बोनस राशि को आपस में जोड़ते हैं तो लगभग 1372000 का आपको फायदा होता है।