Junior Commission Officer Bharti 2021 Notification Apply Online For 194 Post: भारतीय सेना ने धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कुल 194 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक होंगे. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग धर्म के अनुसार की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष होनी चाहिए.
उम्मीदवार आवेदन इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके साथ ही हमने इस पेज पर डायरेक्ट उपलब्ध करवा दिया है जिससे आप सीधे आवेदन करने के पेज पर पहुंच जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वैलिड ईमेल आईडी तथा एक्टिवेट मोबाइल नंबर आवश्यक है. उम्मीदवार को आवेदन करते समयसंपूर्ण जानकारी का ध्यान पूर्वक भरनी है. यदि किसी भी प्रकार की जानकारी बढ़ता है तो उसका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहे.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Junior Commission Officer Bharti 2021
भारतीय थल सेना में धर्मगुरु शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अफसर यानी जैसों के पदों पर धर्म शिक्षक भर्ती 91, 92, 93, 94 तथा 95 पाठ्यक्रम हेतु भारतीय पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे हैं. भारतीय सेना में विभिन्न रेजिमेंट तथा यूनिट में स्थापित धार्मिक संस्थानों में धार्मिक कार्यों को संपन्न करने, धार्मिक पुस्तकों का व्याख्यान करने तथा सेना कर्मियों को सभी प्रकार की धार्मिक परंपराओं को पूर्ण कराने के लिए एक धर्म शिक्षक के 194 पदों पर भर्ती की जाएगी. अधिक जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
Junior Commission Officer Bharti 2021 Age Limit
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा नियमानुसार छूट दी है. इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 अक्टूबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी.
Junior Commission Officer Bharti 2021 Educational Qualifications
जूनियर कमीशन अधिकारियों धार्मिक शिक्षा की विषय सूची में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक रहेगी इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
धार्मिक संप्रदाय के अनुसार योग्यताएं –
- Pandit and Pandit (Gorkha) for Gorkha Regiment: Hindu candidates with Acharya in Sanskrit OR Shastri in Sanskrit with a one-year diploma in “Karam Kand”.
- Granthi: Sikh candidates with “Gyani” in Punjabi.
- Maulvi and Maulvi (Shia) for Ladakh Scouts: Muslim candidates with Maulvi Alim in Arabic or Adib Alim in Urdu.
- Padre: Any person who has been ordained priesthood by the appropriate ecclesiastical authority and is still on the approved list of the local Bishop.
- Bodh Monk (Mahayana): Any person who has been ordained Monk/Buddhist Priest, by the Appropriate Authority. The head priest should own Geshe (Ph.D.) of Khanpa or Lopon or Rabjam with a proper certificate from the Monastery.
Junior Commission Officer Bharti 2021 Vacancy Details
JCO Bharti 2021 Physical Criteria
Junior Commission Officer Bharti 2021 Exam Pattern
Junior Commission Officer Bharti 2021 Medical Standard
- A candidate should have robust physique and mental health, chest should be well developed having a minimum of 5 cm expansion, should have normal hearing with each ear should have a sufficient number of natural teeth, i.e. 14 dental points with healthy gums. The candidate should not have diseases like deformity of bones, hydrocele, varicose veins, or piles.
- Serving combatants or Remustering candidates must be in the medical category SHAPE-1. Remastering candidates will be exempted from recruiting medical examination at the time of recruiting rally. A certificate indicating the medical category duly signed by Army Medical Authority where the individual is serving and countersigned
Junior Commission Officer Bharti 2021 Important Dates & Links
Start JCO Bharti 2021 Application Form | 11 January 2021 |
Last Date JCO Bharti 2021 Application Form | 09 February 2021 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
How To Apply Junior Commission Officer Bharti 202
- पंडित, ग्रन्थी, पादरी, और मौलवी (सुन्नी) श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले नागरिक उम्मीदवार – आवेदन केवल www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन श्रेणियों के लिए मैनुअल आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे
सिविल गोरखा अभ्यर्थी – उम्मीदवारों को गोरखा भर्ती डिपो, कुराघाट में केवल लिखित आवेदन विधिवत भरा जाना चाहिए. - लद्दाख क्षेत्र के सिविल मुस्लिम (शिया) – अभ्यर्थियों को लिखित आवेदन लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर, लेह में ही जमा करना चाहिए
सिविल बौद्ध (महायान) – सिक्किम क्षेत्र के अलावा अन्य के उम्मीदवार – बोध भिक्षु के लिए आवेदन लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर, लेह के लिए विधिवत भरा लिखित आवेदन प्रस्तुत करेंगे।
सेवा उम्मीदवारों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना – आवेदन केवल आधिकारिक चैनल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे