School Closed in Corona: Board Exam 2022 Latest News Today कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण कई राज्य सरकारों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों की गतिविधियों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश कोरोनावायरस की तीसरी नहर के मध्य नजर रखते हुए दिए गए हैं. कई राज्य सरकारों द्वारा शहरी क्षेत्रों के स्कूल बंद है तो कहीं आगे की प्रक्रिया के बारे में फैसले के बारे में सोच रहे हैं. जबकि CBSE तथा CISCE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम स्थगित करने को लेकर बहुत सारी मांगे उठने लगी है.
ऐसे में बहुत सारे स्टूडेंट इस डर में है कि आखिर हमारे बोर्ड एग्जाम होंगे या नहीं होंगे. क्योंकि बहुत सारे बोर्ड के छात्र ऐसे हैं जिनके पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था तथा प्रमोट भी किया था. आप इस लेख के माध्यम से राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग बोर्ड एग्जाम को लेकर क्या-क्या तैयारियां कर रहा है इसके संबंध में देख सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2022
School Closed in Corona: राजस्थान में लगातार पिछले दिनों कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को मध्य नजर रखते हुए स्कूलों कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया था. फैसले के दौरान राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद कर रखा है. वही राजस्थान बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा एक बयान में बताएं हैं कि राजस्थान राज्य में होने वाली 3 मार्च 2021 से बोर्ड परीक्षाएं स्थगित नहीं होगी. राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में लगभग 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. जैसे ही कोई शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस प्राप्त होते हैं तो हम तक आप अपडेट जरूर देंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान किया जा चुका है. तथा शिक्षा विभाग द्वारा 26 जनवरी 2022 को 10वीं तथा 12वीं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.बेडशीट के अनुसार बताया गया है कि मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. यह परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी.
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
यूपी-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022
आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते कक्षा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड एग्जाम तिथियों को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. आप सभी को बता दें कि यूपी सरकार द्वारा 30 जनवरी तक स्कूल बंद की थी लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अब इसे 15 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद कर दिया है। इसका आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होगी. इस परीक्षा में लगभग 51 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इसी के साथ उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं को लेकर भी तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव के चलते यह परीक्षाएं 22 मार्च 2022 से शुरू हो सकती है. इन परीक्षाओं में लगभग 2.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे
स्कूल कॉलेज से जुड़ी खबर सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें |