Chief Signal Officer Central Command CSBO Recruitment 2022: चीफ सिग्नल ऑफिसर सेंट्रल कमांड सीएसबीओ द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड सेकंड ग्रुप सी के पदों पर की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। CSBO Recruitment 2022 के ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुके हैं। इंडियन आर्मी सीएसबीओ भर्ती 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2022 तक रखी गई है. Army HQ, Central Command CSO Recruitment 2022 से जुड़ी विभिन्न जानकारियां जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आदि लेख में मौजूद है.जिसे ध्यान पूर्वक देखें तथा आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।
CSO Recruitment 2022 Application Fee
इंडियन आर्मी सीएसबीओ वैकेंसी 2022 में आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती में सभी वर्ग के आवेदकों हेतु आवेदन निशुल्क किया जा सकता है।
टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
CSBO Recruitment 2022 Age Limit
इंडियन आर्मी सीएसबीओ भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखी गई है. तथा इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है। Chief Signal Officer Recruitment 2022 में आयु सीमा की गणना 03 अप्रैल 2022 को आधार मानकर की जाएगी। आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
CSBO Recruitment 2022 Education Qualification
इंडियन आर्मी चीफ सिंगल ऑफिसर भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार के पास प्राइवेट बोर्ड एक्सचेंज बोर्ड में दक्षता होनी चाहिएऔर इसी के साथ बोले जाने वाली अंग्रेजी और हिंदी में प्रवीणता होनी चाहिए।
How to Apply CSBO Recruitment 2022
- First of all candidates see the official notification and know the prescribed eligibility criteria.
- After that you download the application form through the direct link given below by us
- Fill the entire application correctly and attach self attested necessary documents.
- Birth Certificate/ 10th Marksheet
- Educational Qualification/ Technical Qualification
- Experience Certificate
- Residential Certificate
- Certificate of Category (if any)
- Two self addressed envelopes duly affixed postage stamp of Rs. 10/- on each evnelope must be enclosed with application
- Passport Size Photograph
- After the complete application form is filled, send the application form to the given posts – “Colonel Signals, HQ Central Command (Signals), PIIN- 908544, C/o 56 APO”
CSO Central Command CSBO Recruitment 2022 Important Links
Start CSO Recruitment 2022Form | 05 March 2022 |
Last Date Application Form | 03 April 2022 |
Download Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp Group | Click Here |
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
CSO Central Command CSBO Recruitment 2022 के ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
सीएसओ सेंट्रल कमांड सीएसबीओ भर्ती 2022 के ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2022 तक रखी गई है।
Army CSBO Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित पते पर भेजकर ऑफलाइन आवेदन करें।