WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम मैं निकली असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के 5043 पदों के लिए भर्ती, यहां जाने पूरी डिटेल

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India ) द्वारा असिस्टेंट ग्रेड थर्ड  के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की नवीनतम अधिसूचना जारी की है। यह उन बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है जो भारतीय खाद्य निगम में केसियर बनने का सपना सच करना चाहते हैं। इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 5043 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। एफसीआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  सबमिट कर सकते हैं। 

एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  6 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन के मुताबिक रखी गई है।  FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि नीचे लेख के माध्यम जान सकते हैं। याद रखें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को अवश्य देखें। 

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Vacancy Details

Name of PostNorth ZoneSouth ZoneEast ZoneWest ZoneNorth East Zone
JE (Civil)2205070509
JE (Electrical Mechanical)08020203
Steno Grade-II4308080905
AG III (General)4631551859253
AG III (Accounts)142107724540
AG III (Technical)61125719429648
AG III (Depot)106343528325815
AG-III (Hindi)3622170612
Total2388989768713185

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Age Limit

एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है।इस भर्ती में सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें जूनियर इंजीनियर तथा असिस्टेंट ग्रेड थर्ड हिंदी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तकनिर्धारित की गई है।इसके अलावा स्टेनो ग्रेड थर्ड के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसी के साथ अन्य असिस्टेंट ग्रेड हार्ड के सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है।  इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार ज्ञात की गई। आयु सीमा से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल अवश्य करें।

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Application Fee

एफसीआई असिस्टेंट थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों हेतु ₹500 आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा एससी, एसटी तथापीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। आवेदन शुल्क से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को एक बार अवश्य देखें। 

  • For Gen/OBC/ and EWS: ₹ 500/-
  • For SC/ ST/ PwD   ₹ 00/-
  • Payment Mode: Online

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Education Qualification 

एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।  शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को जरूर देखें। 

Name of PostQualification
Junior Engineer (Civil Engineering)Degree in Civil Engineering or Diploma in Civil Engineering with one yearexperience.
Junior Engineer (Electrical Mechanical)Degree in Electrical Engineering Or Mechanical Engineering or Diploma inElectrical Engineering Or Mechanical Engineering with one year experience inthe case of Diploma holders only.
Steno. Grade- IIGraduate along with O‘ level qualification of DOEACC and speed of 40 w.p.m.and 80 w.p.m. in typing and shorthand respectively or Degree in ComputerScience/ Computer Application with speed of 40 w.p.m. and 80 w.p.m. intyping and shorthand respectively.
AG-II (Hindi)Essential:1. Degree of a recognized University with Hindi as the main subject.2. Proficiency in English.3. One year experience of translation from English to Hindi and vice versa.Desirable:-Post Graduate qualification in Hindi.
Typist (Hindi)(1) Graduation or equivalent.(2) 30 W.P.M speed in Hindi Typing.(3) Preference will be given to the candidates knowing bilingual typing(English and Hindi) and Computer knowledge.
AG-III (General)Graduate Degree in any discipline from a recognized University withproficiency in use of computers.
AG-III (Accounts)Bachelor of Commerce from a recognized University with proficiency in use ofcomputers.
AG-III (Technical)1. B.Sc. in Agriculture from a recognized University.OrB.Sc. with any of the following subject from a recognized University:Botany / Zoology / Biotechnology / Biochemistry / Microbiology /Food Science.OrB. Tech / BE in Food Science / Food Science and Technology /Agricultural Engineering / Biotechnology from a recognized University/ an institution approved by AICTE.2. Proficiency in use of computers.
AG-III (Depot)Graduate Degree in any discipline from a recognized University withproficiency in use of computers.

How to Apply FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022

बहुत सारे उम्मीदवार हैं जो एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उनके मन में सवाल हैं कि हम  एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम कुछ स्टेप्स सांझा कर रहे हैं जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार जारी FCI Assistant Grade 3 अधिसूचना को ध्यान पूर्वक देखें।
  • इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरें, साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर आदि अपलोड करें। 
  • उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना ना भूलें। 
  • सफलता पूर्ण आवेदन के बाद आवेदन फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकलवा ले। 

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Important Links 

Start FCI Assistant Grade 3 Vacancy 2022 Form 06 September 2022
Last Date Application FormAvailable Soon
Apply OnlineClick Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / Whatsapp GroupClick Here

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

एफसीआई असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन के माध्यम से देखें।

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

एफसीआई अस्सिटेंट ग्रेड 3 भर्ती 2022 में उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी ऊपर लेख में मौजूद है। 

 

DMCA.com Protection Status