Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare, Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale: बहुत लोगों के मन में अपनी गाड़ी के नंबर से उसकी जानकारी पाना चाहते हैं.क्योंकि कार, बाइक, ओटो, ट्रैक्टर, बस आदि सभी हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं. हर एक व्यक्ति अब घर बैठे अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस, गाड़ी का नाम, मालिक का नाम,किस आरटीओ रजिस्टर है, रजिस्ट्रेशन की दिनांक क्या है, फिटनेस अथवा प्रदूषण इत्यादि सभी जानकारियां घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.अब कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के नंबर की सहायता से यह सभी जानकारियां प्राप्त कर सकता है.
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
किसी भी वाहन की जानकारियां हम दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं. पहला एक के माध्यम से तथा दूसरा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से. आज हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऐप का नाम तथा उससे सारी जानकारी कैसे प्राप्त करें, यह सभी प्रोसेस बताएंगे.
We can get information about any vehicle in two ways. First through one and second through the official website. Today, we will tell you the process of the official website and app name and how to get all the information from it.
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
- mParivahan App के माध्यम से.
- ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से.
mParivahan App Ke Madhyam Se Gadi Ki Jankari Kaise Pata Kare
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से mParivahan ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है.
- ऐप को खोलने के बाद आपको आरसी का चयन करना है.
- उसके बाद आपके सामने गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा.
- वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालना है उसके बाद सर्च पर क्लिक कर देना.
- क्लिक करने के बाद गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
Website Ke Madhyam Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन करें.
- उसके बाद “RC Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालकर कैप्चा कोड भर देना है.उसके बाद “Vahan Search” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
SMS के द्वारा किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल कैसे पता करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करना होगा.
- उसके बाद मैसेज बॉक्स में Vahan नाम लिखकर तथा उसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- इस प्रकार- Vahan <Registration Number)
- इसके बाद इस 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजें.
- जैसे ही आप मैसेज भेजो कि इसके कुछ देर बाद एक एसएमएस मिलेगा. जी से मेमो वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई डिटेल जैसे- वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन किस राज्य का है, वाहन किसके नाम पर लिया हुआ है, गाड़ी का मॉडल क्या है, वाहन की इंश्योरेंस क्या है सब जानकारियां उस मैसेज के अंदर मिलेगी.
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here