WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Kharab Fasal Ka Muawza Kaise Prapt Karen: सभी किसान भाइयों को मिल रहा है  बंपर फसल मुआवजा, यहां से आवेदन करें

Kharab Fasal Ka Muawza Kaise Prapt Karen सभी किसान भाइयों को मिल रहा है  बंपर फसल मुआवजा, यहां से आवेदन करें- बहुत सारे ऐसे किसान भाई है जिनके फिलहाल ही खराब मौसम की वजह से काफी फसलों में नुकसान पहुंचा है। जिन किसान भाइयों के फसलें खराब हुई है वह फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें क्योंकि सरकार द्वारा खराब फसल होने की वजह से मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों के मन में एक सवाल यह है कि फसल बीमा की शिकायत कैसे करें,  फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें,  इसके अलावा जमीन का मुआवजा कैसे प्राप्त करें,  फसल मुआवजा लिस्ट कैसे देखें,  क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे की भरपाई के लिए बीमित काश्तकार अपना पर्सनल बीमा प्राप्त कर सकते हैं आप सभी को बता दें कि फसल बीमा के तहत मौसम की विपरीत परिस्थितियों में जो भी नुकसान होगा उसका फसल बीमा योजना के तहत संपूर्ण लाभ मिलेगा खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी हमारी टीम द्वारा नीचे लेख के माध्यम से  उपलब्ध करवाई जा रही है जिसे ध्यान पूर्वक देखें अपनी शिकायत कर फसल बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

Kharab Fasal Ka Muawza Kaise Prapt Karen
Kharab Fasal Ka Muawza Kaise Prapt Karen

आप सभी को बता दें कि राज्य में मौसम के बदलती विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल को नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित काश्तकारों को 72 घंटे के अंदर अंदर कार्यकर्ता बीमा कंपनियों को खराब फसल की सूचना देनी जरूरी है।एक तरफ के मुताबिक कृषि आयुक्त श्री कानाराम जी के द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के चलते  जिन किसान भाइयों को फसल में नुकसान हुआ है तो वह जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि इसके अलावा जलभराव के कारण इसके अलावा ज्यादा ठंड से नुकसान होने पर किसानों को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

आप सभी को बता दें कि कानाराम जी का कहना है कि बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव या ठंड के कारण जो भी नुकसान पहुंचा है उन किसान भाइयों को बोतल घंटे के अंदर अंदर जिले में कार्यकर्ता बीमा कंपनी को सूचना देना बहुत जरूरी है। किसान खराब फसल की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तथा कोर्ट इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से आसानी से  दे सकते हैं। जिन किसानों की फसल प्रभावित हुई है उन प्रभावित किसान भाइयों को जिले में कार्य करती मा कंपनी, कृषि कार्यालय इसके अलावा संबंधित बैंक को भी आनी प्रपत्र भरकर सूचना देनीजरूरी है।जिन भी किसान भाइयों के फसल खराब हुई है उन किसान भाइयों को  जल्द से सूचना दर्ज करानी होगी ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा का लाभ आसानी से मिल सके।

अगर आपकी भी फसल खराब हुई है तो जल्द दे इन टोल फ्री नंबरों पर सूचना 

ओलावृष्टि या जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की सूचना किसान सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर के माध्यम से दे सकते हैं। एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेडः 18004196116, एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनीः 18002091111, रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेडः 18001024088, फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडः 18002664141, बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडः 18002095959, एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडः 18002660700 इन टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

DMCA.com Protection Status