WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023: बेरोजगारी भत्ता 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बैठे प्राप्त करें ₹4500 यहां देखें संपूर्ण डिटेल

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Online Registration- राजस्थान के बजट घोषणा 2023 में मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹1000 बढ़ा दिया जाएगा। राज्य के बेरोजगार युवाओं को पहले जो भत्ता मिलता था उससे ₹1000 अधिक भत्ता प्राप्त होगा। इसके लिए महिलाओं को अब ₹4500 तथा पुरुषों को ₹4000 मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। आज हम आप सभी को Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023 के लिए फॉर्म भरने की सारी जानकारियां इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा देंगे जिसकी मदद से आप बेरोजगारी भत्ता 2023 का फॉर्म भर सकते है।

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Latest Update

Latest News- अब बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए 3 महीने की स्क्रीन ट्रेंनिंग तथा हमेशा 4 घंटे इंटरशिप अनिवार्य कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने B.Ed, B.Tech, MBA, BSC Nursing, आदि डिग्री में सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। बेरोजगारी भत्ते के नियम 1 जनवरी से बदलेंगे 3 महीने की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है तथा प्रोफेशनल कोर्स कर चुके युवाओं को बिना ट्रेनिंग ही मिलेगा बेरोजगारी भत्ता।

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने 2019 के बाद राजस्थान बेरोजगारी भत्ते में कुछ बदलाव की गई थी।  राजस्थान में 2019 से पहले  के समय में राजस्थान में ₹500 बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रतिमाह दिया जाता था। लेकिन अब 2019 के बाद अशोक गहलोत ने पुरुषों का 3000 तथा महिलाओं को ₹3500 की बेरोजगार राशि प्रतिमाह देने की घोषणा की जो आज भी चल रही है। बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म 2023 की सारी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023

राजस्थान सरकार ने युवाओं को प्रतिमाह दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते को बढ़ा दिया है। इसके फॉर्म भरने तथा डॉक्यूमेंट पर शेष को बहुत कठिन कर दिया है। जिससे बेरोजगारी भत्ते के पात्र लोग अभी तक Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023 का फॉर्म नहीं भर पाए है। उन्हें की सहायता करने के लिए हम आज यह आर्टिकल आपके लिए लाए है। आज हम इस आर्टिकल में आपको फॉर्म भरने तथा डॉक्यूमेंट की पूरी प्रोसेस बताएंगे।

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023 Important Document

  • 10th Marksheet
  • If a graduate or postgraduate final year marksheet is passed from supplementary, then both pass and supplementary marksheets
  • Aadhar card
  • Bhamashah Card / Jan Aadhaar Card
  • Bank diary of sbi
  • Native residence certificate created through emitter (digital home residence)
  • Two passport size new photos
  • If the applicant’s caste certificate is from the SC / ST category
  • Income certificate in the format of I and K

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023 Details

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र फॉर्म  जिसे किसी भी emitra दुकान से लिया हो। आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार को सभी जानकारियां जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जन्म स्थान आदि जानकारियां भरनी है। उसके बाद आपको आज विवरण में आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम  जिनके नाम जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड में है। उम्मीदवार को जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य है। उनका नाम लिखना है।

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Unemployment Form Eligibility

  • To fill the unemployment allowance form, the applicant must be a native of Rajasthan.
  • The mobile number must be updated in the Aadhar card of the applicant.
  • The applicant must have a bank account of SBI.
  • There should be no employment of any kind.
  • Age should not be more than 30 years. The reserved category has age relaxation.

यदि किसी भी उम्मीदवार अथवा आवेदक का जान आधार कार्ड अपने माता-पिता के जनाधार से जुड़ा है, तो  आवेदक को अपने पिता की आय भरनी होगी। और अपने कॉलम में आए को 0 रखना होगा तथा कार्य की जगह बेरोजगार लिखना होगा। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को तथा उसकी पत्नी गगन आधार कार्ड अलग-अलग है। तो आवेदक को अपनी पत्नी की आय लिखनी होगी। और खुद के आए में 0 लिख कर खुद को बेरोजगार दिखाना है।

बेरोजगारी भत्ते के आवेदक को आय प्रमाण पत्र में कुल आय है। वो राशन कार्ड की कैटेगरी के अनुसार दिखानी है। अगर आवेदक का राशन कार्ड BPL, State BPL या अन्तोदय का है। तो आवेदक को अपनी आय ₹50000 से कम दिखानी है। और राशन कार्ड सामान्य कैटेगरी का है। तो आवेदक को अपनी आय ₹50000 से ऊपर दिखानी है। उसके बाद आपको K फॉर्मेट भरना है। जो की आप आसानी से भर सकते है. Self- Declaration Form और स्व-घोषणा प्रमाण पत्र फॉर्म को भरकर नोटरी और दो अन्य उत्तरदायी व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाने होंगे। उसके बाद आपको ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट ऑप्शन में मोबाइल अथवा कंप्यूटर से PDF फाइल को अपलोड करना है। ध्यान रहे कि पीडीएफ फाइल एकदम साफ हो तथा वह 512kb से ज्यादा नहीं हो।

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को अपनी खुद की SSO ID बनानी है। यदिआवेदक के पास SSO ID नही है तो आवेदक को एक नई SSO ID बनानी होगी। यदि आप SSO ID नही बनाना जानते है नीचे दिए गए कुछ स्टेट से अपनी खुद की SSO ID बना सकते है-

  •  सबसे पहले आवेदक को SSO ID लॉग इन करने के बाद आपको Official Website Employment पर जाना है।
Rajasthan Berojgari Bhatta 2022
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है. इसके बाद Job Seeker पर क्लिक करना है।
  • यदि आपने पहले से पंजीकरण कर रखा है तो आप लॉगइन कीजिए अगर आप नए यूजर है तो रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी सामान्य जानकारी देनी होगी। उसके बाद आपको उस पेज में अपनी योग्यता के अनुसार NCO कोड का चयन करना है,जिसे आप Drop Menu से चयन कर सकते हैं।
  •  उसके बाद आपको इसमें “Employment Status” में “Unemployment” का चयन करना है।

Information About Unemployment Allowance

  • You have done graduation or post graduation. So you have to first click on Workers Not Classified by Occupations (X).
  • Now you have to click on New Worker Seeking Employment (X0).
  • After this you have to click on New Worker Seeking Employment (X00).
  • Later you have to click on Workers Without Occupations, Matriculates & above (X001).
  • Now from this you have to select the NCO code according to your qualification.
  • Now you have to submit your form. Your Un-employment number will be issued as soon as you submit.

बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा

  • आपका अपना बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा इसके लिए आपको पुन: SSO के Employment ऑप्शन पर जाना है। वहां पर आपकी SSO ID पर न्यू फॉर्म ओपन होगा।
  • जिसमे आपको “Unemployment Allowance” पर क्लिक करना है और इसके बाद Add New पर क्लिक करना है।
  • अब ओपन फॉर्म में आपको आपकी यूनिवर्सिटी का नाम बैंक अकाउंट इनफार्मेशन और मैरिटल स्टेटस को सेलेक्ट करना है। 
  • इसके बाद Check Eligibility पर क्लिक करना है और आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है।
  • आपकी OTP वेरीफाई होने के बाद आपको सभी Document अपलोड करने है।
  • आवेदक को सभी डॉक्यूमेंट के जारी करने की तिथि और डॉक्यूमेंट नंबर डालकर Upload करना है।
  • सभी पूरी करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Online RegistrationClick Here
Payment Status Check Click Here
Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal 2023Click Here
Join Telegram Join Here
Official Website Click Here

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 के तहत कितने रुपए दिए जाते हैं ?

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत यह  भत्ता महिलाओं को ₹4500 और पुरुषों को ₹4000 दिया जाता है।

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से जुड़ी हो संपूर्ण जानकारी ऊपर लेख में मौजूद है जिसे ध्यानपूर्वक देखें

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status