Rajasthan BSTC Exam Guidelines: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा 8 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच करवाया जाएगा । पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 के लिए शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को नियम दिशा निर्देश का पालन अवश्य करना होगा इसको लेकर अधिकारिक आदेश जारी किया गया जिसमें यह सब जानकारी मौजूद है कि छात्र-छात्राओं को कौन से पेन का युद्ध करना है, छात्र-छात्राओं को परीक्षा सेंटर पर कब पहुंचना है ओम मार्कशीट कैसे बनती है इससे जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रश्न है।
इसके अलावा छात्र छात्राओं को बता दें कि जो भी छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह अपना प्रवेश पत्र तथा फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र आदि साथ अवश्य लेकर जाएं।छात्र छात्राओं को बिना प्रवेश पत्र परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा इसके अलावा संपूर्ण दिशानिर्देश आप नीचे दिए गए संपूर्ण लेख के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
वीक्षकों के लिए निर्देश
प्रति 24 परीक्षार्थियों को एक इकाई मानते हुए बैठक व्यवस्था की जायेगी तथा प्रति 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की जायेगी। वीक्षकों की नियुक्ति जिला नोडल अधिकारी द्वारा की जावेगी। प्री डी.एल. एड. परीक्षा, 2022 के सफल संचालन हेतु अनुशासन, शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखते हुए परीक्षा कक्ष नियन्त्रण करने में वीक्षक गण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वीक्षक गण की जिम्मेदारी, कार्यों एवं परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी के लिए निम्नांकित बिन्दु चिन्हित किये जाते हैं:
- 1. परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व (12.30 p.m.तक) परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना ।
- 2. परीक्षा कक्ष परीक्षा शुरू होने से आधे घण्टे पूर्व खुलेगा। परीक्षा कक्ष खुलने के साथ ही परीक्षार्थियों को अपना निर्दिष्ट स्थान ग्रहण करने की अनुमति होगी।
- 3. परीक्षा के एक दिन पूर्व आयोज्य परीक्षा तैयारी बैठक में अनिवार्यतः भाग लेना ।
- 4. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठना है। किसी भी स्थिति में उसको अन्य स्थान पर बैठने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत सामग्री (यथा पुस्तकें, चिट, कागज के पुर्जे, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर्स, मोबाइल फोन एवं सेलफोन इत्यादि) ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करना दण्डनीय अपराध होगा।
- 5. परीक्षार्थियों को अपना स्थान ग्रहण करने के पश्चात उचित निर्देश दिये जावें। (परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका का क्रमांक एवं सिरीज अपने ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर अवश्य भरें अन्यथा उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सकेगा, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।)
- 6. परीक्षा के लिए उपलब्ध अभिलेख में लगे फोटो से परीक्षार्थी का भली भाँति मिलान करना तथा निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी से हस्ताक्षर करवाना। निर्धारित कॉलम्स में आवश्यक प्रविष्टियाँ करवाना।
- 7. ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक (O.M.R.Answer Sheet) व प्रश्न पत्र पुस्तिका (Q.P.B.) का वितरण: सीटों की प्रत्येक खड़ी (वर्टिकल) पंक्ति में प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं एवं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकों का वितरण परीक्षार्थी के रोल नम्बर के अनुसार करना। यदि कोई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहता है तो भी उसकी प्रश्न पत्र पुस्तिका एवं उसके ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकप्रारम्भ में उसकी टेबुल/डेस्क पर ही रखेजायेंगे। परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात उसकी प्रश्न पत्र पुस्तिका हटा कर केन्द्राधीक्षक को सुपुर्द करना तथा ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकउसकी टेबुल/डेस्क से एकत्रित कर अपने पास सुरक्षित रख लेना ताकि परीक्षा समाप्ति पर उसे उपस्थित परीक्षार्थियों केओ.एम.आर. उत्तर पत्रकके साथ यथाक्रम संकलित कर लिया जावे। प्रश्न पत्र पुस्तिका (Question Paper Booklet) दोषयुक्त या फटी हुई होने की स्थिति में केन्द्राधीक्षक की अनुमति से, यदि अति आवश्यक हो तो, उसी सिरीज की अन्य प्रश्न पत्र पुस्तिका उपलब्ध करवाना।
- 8. ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक (O.M.R. Answer Sheet) दोषयुक्त या फटे हुएहोने की स्थिति में केन्द्राधीक्षक की अनुमति से, यदि अति आवश्यक हो तो, रिजर्व उत्तर पत्रकों में से उत्तर पत्रक सम्बन्धित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना।
- 9. यदि त्रुटिवश किसी प्रश्न पत्र पुस्तिका का कोई कागज अलग हो जाये तो उसे तत्काल प्रश्न पत्र पुस्तिका के साथ नत्थी करवाना।
- 10. परीक्षा के दौरान यदि कोई परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों के सम्बन्ध में कोई शिकायत करता है तो परीक्षार्थी को विनिर्दिष्ट किया जावे कि वह परीक्षा समाप्ति पर अपनी लिखित परिवेदना केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत कर दें। परीक्षा के दौरान इस विषय में कोई समीक्षा नहीं की जावेगी।
- 11. उपलब्ध अभिलेख एवं प्रवेश पत्र (Admit Card) की प्रविष्ठियों के आधार पर परीक्षार्थी के आई.डी. प्रूफ से मिलान करके पहचान सुनिश्चित होने पर ही उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश देना। परीक्षार्थियों से भी उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) एवं उत्तर पत्रकों (O.M.R. Answer Sheet ) पर हस्ताक्षर कराना ।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
नोटः परीक्षा केन्द्र पर मुद्रित अथवा हस्तलिखित सामग्री, मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रिक/इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ लाया जाना सख्त वर्जित है।
- कृपया अपने विनिर्दिष्ट स्थान पर ही बैठना सुनिश्चित करें।
- उत्तर पत्रक के सामने के ऊपरी भाग की सूचनाएं बॉलपॉइन्ट पेन से ही भरें।
- उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को काले बॉलपॉइन्ट पेन द्वारा गहरा कालाकर दें।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लैप को काटिए, पिनों को मत खोलिये।
- उत्तर पत्रकपर वांछित सुचना के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें।
- कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपने उत्तर पत्रक पर प्रश्न पत्र का क्रमांक एवं सिरीज सही लिखे हैं तथा सम्बन्धित गोले भी उसी के अनरूप काले/गहरे किये हैं।
- कृपया देख लें कि प्रश्न पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, फटा हुआ अथवा गायब तो नहीं है तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं है। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त वीक्षक को सूचित करें।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना अनुक्रमांक एवं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक संख्या अंकित कर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर विनिर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
- परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा सकती हैं।
- प्रश्न पत्र के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षार्थी परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की | | अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका वीक्षक को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Rajasthan BSTC Exam Guidelines Important Links
Rajasthan BSTC Exam Guidelines Release Date | 03 October 2022 |
Rajasthan BSTC Exam Guidelines Notice | Click Here |
राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp / Telegram | Click Here |