Rajasthan Ki New Rajdhani Konsi Hai: जयपुर के 2 जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी होगी, नई राजधानी यहां देखें- परदेस में रहने वाले बहुत सारे युवाओं के मन में एक ही सवाल बना हुआ है तथा हर एक युवा द्वारा इसके बारे में सवाल भी पूछे जा रहे हैं। युवाओं का सवाल है कि जयपुर के 2 जिले बनने के बाद राजस्थान की राजधानियां कौन सी होगी।
आप सभी को बता दें कि 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई है हम सभी जानते हैं कि 19 नए जिले बनाने के बाद अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो चुके हैं। नए जिलों के साथ-साथ तीन नई संभाग भी बनाए गए हैं। पहले कुल 7 संभाग थे लेकिन अब तीन और मिलाकर 10 संभाग हो गए हैं। लेकिन इस बीच एक सवाल युवाओं का यह भी है कि राजस्थान की राजधानियां कौन सी होगी क्योंकि जयपुर को दो भागों में बांट दिया गया है। जयपुर को उत्तर और जयपुर को दक्षिणी भाग में बांटा गया है।
आप सभी को बता दें कि किसी भी जगह को प्रशासनिक दृष्टि से और भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए नए जिले बनाए जाते हैं। इसी प्रकार प्रशासनिक दृष्टि से जयपुर को दो भागों में बांटा गया है या नहीं पहला जयपुर उत्तर है वह दूसरा जयपुर दक्षिण है लेकिन राजधानी इसमें जयपुर ही रहेगी।
आप सभी को यह भी बता दें कि जिले प्रशासनिक दृष्टि से भले ही 2 बनाए गए हो लेकिन राजधानी सामूहिक रूप से जयपुर मानी जाएगी और जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण को सामूहिक रूप से जयपुर की राजधानी के तौर पर बताया जाएगा यानी जयपुर किस हिसाब से रहेगी हम आपको इसको धारण को देखकर बताने जा रहे हैं।
आप सभी को मुंबई और कोलकाता के बारे में अच्छी खासी जानकारी होगी आप सभी को पता है मुंबई में मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय दो जिलों में बांटा गया है इसी प्रकार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ही बोलते हैं और कागजों में भी मांगो ही लिखा जाता है इसी प्रकार कोलकाता को भी अलग-अलग भागों में बांधकर अलग-अलग जिनमें बनाए गए हैं इसमें भी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ही बोला जाता है।
इसी दृष्टि को देखते हुए हम भारत की राजधानी नई दिल्ली बोलते हैं लेकिन दिल्ली में भी अलग-अलग जिले बनाए गए हैं लेकिन फिर भी हम सामूहिक रूप से भारत की राजधानी को नई दिल्ली ही कहते हैं। इसी प्रकार राजस्थान की राजधानी उत्तर जयपुर और दक्षिण जयपुर में बोलकर सीधा जयपुर ही बोला जाएगा।