Rajasthan Nagarpalika Election Result 31 January 2021 Check Ward Wise: राजस्थान नगर पालिका चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं.राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 डिस्ट्रिक्ट मैं नगरपालिका के चुनाव करवाए गए थे. नगर पालिका के चुनाव होने के पश्चात 21 जनवरी यानी आज प्रातः 9:00 बजे इसकी मतगणना आरंभ हो चुकी है. उम्मीदवार को इस मतगणना के बाद उनकी जीता आर का पता चलेगा इसलिए मतगणना होने तक इंतजार करते रहे.
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए चुनाव करवाए गए थे जिनका परिणाम आज जारी होने जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी जिसका नामांकन पत्र 2 फरवरी को 3:00 बजे प्रस्तुत हो सकता है. नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी 2021 को होगी जबकि 4 फरवरी को 3:00 बजे तक नाम वापसी होगी. 4 फरवरी 2021 को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे तथा अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी 2021 को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगा.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan Nagarpalika Election Result Ward Wise
राजस्थान नगर पालिका चुनाव के लिए 29 लाख 51830 मतदाताओं ने मतदान किए. जिनके लिए 5253 मतदान केंद्र की स्थापना हुई. लगभग 30,000 से ज्यादा कर्मिक चुनाव की तैयारी करने में लगे हुए थे. हर कोई उम्मीदवार अपने नगर पालिका रिजल्ट को वार्ड वाइज देख सकता है. रिजल्ट जारी होने परउसे देखने का डायरेक्टली कंपनीचे दे दिया जहां से आप रिजल्ट को डायरेक्टली ऑफिशल साइट पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हम से जुड़े रहे.
- 29 lakh 51830 voters voted for the Rajasthan Municipality elections. Every candidate can see his municipality result as ward-wise.
Check Rajasthan Nagarpalika Election Result: Click Here