Rajasthan Old Pension Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में वर्ष 2022-23 बजट घोषणा के तहत सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करने का एलान किया है. यानी वर्ष 2017 के तहत कर्मचारियों की वेतन की कटौती करने का निर्णय लिया गया था. उसे आज विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषणा के तहत फैसले को वापस लिया गया है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ट्वीट के जरिए यह लिखा है कि हम सभी जानते हैं कि सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वह सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं.
पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में जानिए
आप सभी को बता दें कि 2004 से पहले गवर्नमेंट जॉब ज्वाइन करने वाले लोग जो रिटायर्ड हो जाते थे उन्हें पेंशन दी जाती थी. वह पेंशन उसकी सर्विस की अवधि के बेस पर नहीं बल्कि रिटायरमेंट के समय यह कर्मचारी की सैलरी पर निर्भर करती थी. उस पेंशन योजना के तहत रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार वालों को भी पेंशन की सुविधा का लाभ मिलता था. पुरानी पेंशन योजना की घोषणा के बाद अब राज्य सरकार पर 1000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Rajasthan Old Pension Scheme
मुख्यमंत्री द्वारा Old Pension Scheme की घोषणा के बाद गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा टूटकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया हैं की सरकारी कर्मचारियों की पूर्व पेंशन योजना लागू करने की मांग को मानते हुए आज सरकार ने 1 जनवरी 2004 को उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और हार्दिक बधाई.