WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

REET Cut Off 2022 Level 1,Level 2 Expected GEN, OBC, SC/ST Cut Off

REET Cut Off 2022 Level 1,Level 2 Expected GEN, OBC, SC/ST Cut Off:  Rajasthan REET Level 1st & 2nd Cutoff 2022,REET level 1st Cut off 2022,REET Level 2nd Cutoff 2022,REET Cut Off 2021-22,  REET Cut Off 2022 Category Wise ,REET Cut Off Male & Female 2022,REET Cut off Subject Wise, BSER REET Cut off 2022- राजस्थान रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितंबर 2021 को करवाया गया. राजस्थान रीट लेवल प्रथम तथा लेवल द्वितीय का पेपर राजस्थान के सभी परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.  उसके  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उनका रिजल्ट 2 नवंबर 2021 सुबह 8:00 बजे जारी कर दिया गया था.

जो उम्मीदवार रीट परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वह अभ्यार्थी रिजल्ट के बाद अब फाइनल कट-ऑफ के बारे में जानना चाहते हैं.हम इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे. हम आपको इस पृष्ठ के माध्यम से  रीट  लेवल प्रथम तथा रीट लेवल द्वितीय की संभावित कट ऑफ के बारे में जानकारी देने वाले हैं. REET Cut Off Marks 2022 के साथ-साथ अंतिम मेरिट सूची भी आप इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 के बीच किए जा सकेंगे.

Latest Update- राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा रीट लेवल प्रथम में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही पात्र माना है. जो कि पहले बीएड धारियों को रीट लेवल प्रथम में योग्य मानने  के आदेश दिए थे. लेकिन काफी समय से बीएसटीसी अभ्यर्थियों के विरोध के बाद अब B.Ed की योग्यता रखने वाले लगभग 900000 विद्यार्थी लेवल 1 से  राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद बाहर कर दिए गए हैं. जो एक चर्चा का विषय है अब इस प्रक्रिया को देखते हुए लेवल प्रथम में कम नंबर लाने वाले उम्मीदवारों का भी चयन होगा.

REET Cut Off 2022
REET Cut Off Marks 2022

REET Level 1st And Level 2nd Cut-Off Marks 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा रीट लेवल प्रथम परीक्षा का आयोजन  26 सितंबर सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक करवाया गया। जबकि इसी के साथ रीट लेवल द्वितीय का पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी REET Cut off 2022 के बारे में जानना चाहते हैं। हम आपको संभावित कटऑफ बता रहे हैं। जिससे आप अपने सिलेक्शन के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। जैसे ही रीट 2021 की ऑफिशियल आंसर की जारी होगी वैसे ही हम कटऑफ को अपडेट करेंगे। इसलिए आप अधिकारिक वेबसाइट को बार-बार विजिट करते रहे। 

REET Level 1st Cut off Marks Category Wise

CategoryMaleFemale
General (UR)110-126109-122
EWS102-115101- 111
OBC105-123100-118
MBC105 -116101-113
SC103-11299-107
ST101-11094-101
PWD95-10990- 98

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

REET Level 2nd Cut off Marks Category Wise

CategoryMaleFemale
General (UR)120-135117-132
EWB116-120109-116
OBC117-131106-118
MBC105-109103-114
SC103-108101-110
ST105-11495-101
PD99-10694-99

How to Check REET Cut Off 2021-22

 रीट कट ऑफ मार्क्स 2022 तथा परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं. लेकिन अभ्यर्थियों के पास कुछ सवाल है कि हम रीट कट ऑफ मार्क्स कैसे देखें? रीट भर्ती परिणाम कैसे चेक करें? तो हमारे द्वारा दिए गए कुछ टिप्स के माध्यम से आप आसानी से रिट कट ऑफ 2022 देख सकते हैं.

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है या BSER की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • उम्मीदवार को REET Cut Off के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • आसान तरीके से REET Cut Off 2022 देखने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लेख में REET level 1st, 2nd Cut off 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार उम्मीदवार कट ऑफ मार्क 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को आवेदन की संख्या तथा पासवर्ड आदि के बारे में पूछा जाएगा वहां पर सबमिट करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते आपके सामने रिजल्ट का पेज खोलकर आएगा।
  • अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।

REET Cut Off Marks 2022 Important Links

REET Official Cut Off Release Date Click Here 
REET level 1st, 2nd Official Cut off 2021Click Here
REET Level 1,2 counselling FormClick Here
REET Answer Key 2021Click Here
REET Result 2021Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status