WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

REET Minimum Passing Marks 2022: रीट परीक्षा पास करने के लिए इतने नंबर होंगे जरूरी, इस प्रकार होगा नॉर्मलाइजेशन

 REET Minimum Passing Marks 2022 normalization: रीट भर्ती परीक्षा 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई के मध्य करवाया गया। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में कराया गया।उम्मीदवारों को अपने पहले चरण में रीट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा तथा अपने द्वितीय चरण में उन्हें रीट परीक्षा पूर्ण करने के बाद राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाएगा उस परीक्षा में भाग लेना है। राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती जनवरी में आयोजित करवाई जा सकती है। जो उम्मीदवार पहले चरण में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं वह इसके फाइनल चरण के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।रीट परीक्षा 2022 पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कितने अंक लाने चाहिए जिससे कि वह फाइनल एग्जाम में बैठ पाए से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध करवा दी गई है। 

REET Minimum Passing Marks 2022

राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अभी जुलाई 2022 तथा 24 जुलाई 2022 को करवाया गया।जो उम्मीदवार आयोजित परीक्षा में पास हो जाते हैं केवल उन्हें ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाएगा।राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती जनवरी में आयोजित करवाई जाएंगी।कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा द्वितीय परीक्षा का आयोजन भी जल्द ही करवाया जाएगा। 

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

REET Normalisation 2022

इस बार होने वाले रीट पेपर में उम्मीदवारों के लिए एनसीईआरटी पैटर्न रखा गया था जिसमें  एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा कठिन रहा।रीट परीक्षा 2021 में जो उम्मीदवार 145 अंक अपनी परीक्षा में अर्जित किया इस बार रीट परीक्षा 2022 के पेपर में लगभग 125 अंक तक ही पहुंच पाएगा। बहुत से उम्मीदवार 90 अंक से भी नीचे जा रहे हैं जिससे कि उनकी पात्रता सही साबित नहीं हो रही है।इसमें ज्यादातर उम्मीदवार केवल 90 से 110 अंक के बीच ही अपने अंको का मिलान आंसर की में करने के बाद बता रहे हैं। 

REET 2022 Cut Off Marks

रीट परीक्षा 2022 के लिए कट ऑफ का निर्धारण निम्न स्तर पर किया जाएगा-

  • रीट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या
  • न्यूनतम योग्यता अंक 
  • पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या
  • रीट पेपर 1st तथा पेपर 2nd के कठिनाई स्तर

REET 2022 Normalization Process रीट नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

यहां रीट परीक्षा 2022 के नॉर्मल आई जेशन के प्रमुख प्रभावों कौन-कौन से हो सकते हैं इनके बारे में विवरण दिया गया है-

  •  जो उम्मीदवार यह सोचता है कि उन्होंने अपनी पाली में न्यूनतम प्राप्त किए हैं वह भी उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं।
  • जो उम्मीदवार सोचते हैं कि उस अंक प्राप्त कर सकते हैं वह वास्तव में कम समय तक प्राप्त करेंगे।
  •  उम्मीदवारों का सिलेक्शन के लिए बहुत तेज और आसान प्रक्रिया होगी।
  • कठिन और आसान  स्तर के साथ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एक समान देखा जाएगा।
  • अलग-अलग पारियों के आधार पर अब कोई भिनता नहीं की जाएगी। 

Role of REET In Rajasthan Third Grade Teacher Main Exam 2022

उम्मीदवारों को राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए सर्वप्रथम रीट परीक्षा पास करने अनिवार्य है क्योंकि  राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती से पहले रीट भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जो व्यक्ति रीट परीक्षा क्लियर कर लेते हैं वही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर मेन एग्जाम परीक्षा 2022 के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।यदि किसी कारणवश उम्मीदवार रीट परीक्षा पास नहीं कर पाता है वे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए योग्य नहीं होगा और उन्हें इसके लिए नहीं बुलाया जाएगा। इस कारण उम्मीदवार को सर्वप्रथम रीट परीक्षा को पास करना अनिवार्य माना गया है। 

REET Category Wise Passing Marks 2022

रीट भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाएगा इस कारण उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार नीचे दिए गए अंक लाने होंगे। रीट परीक्षा संपूर्ण करने के बाद ही उम्मीदवारों को आगे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए बुलाया जाएगा। 

S.N.न्यूनतम पास प्रतिशत
Non TSPTSP
1जनरल 6060
2अनुसूचित जनजाति (ST)5536
3अनुसूचित जनजाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55
4समस्त श्रेणी की विधवा परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक 50
5दिव्यांग श्रेणी के अनुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40
6सहरिया जनजाति36

REET Certificate Guidelines

रीट भर्ती परीक्षा 2022 में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को रीट का पासिंग मार्क सर्टिफिकेट उन्हें अपनी रीट परीक्षा क्लियर करने पर दिया जाएगा।रीट पासिंग मार्क सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को ऊपर श्रेणी वाइज लाने होंगे नहीं तो उम्मीदवारों को रीट का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

REET Minimum Passing Marks 2022 Important Links

REET Result 2022Click Here
REET Answer Key 2022 DownloadClick Here
REET Question Paper 2022 DownloadClick Here
Official WebsiteVisit Here
Join Telegram/ WhatsApp GroupJoin Here
DMCA.com Protection Status