Chittorgarh Sainik School Recruitment 2022 Notification Application Form: राजस्थान चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संरक्षण में कार्यरत द्वारा एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत Ward Boy, General Employee तथा TGT (Mathematics) के पदों पर भर्ती होगी.इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार राजस्थान चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. Chittorgarh Sainik School Recruitment 2022 के ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 तक रखी गई है. राजस्थान सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि नीचे लेख में मौजूद है जिसे ध्यान पूर्वक देखें. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
Chittorgarh Sainik School Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान सैनिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है जो नीचे दी गई है. अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
- Ward Boy: Between 18-50 years as on date of appointment.
- TGT (Mathematics): Between 21-35 years as on date of appointment.
- General Employee (Aayah): Between 18-50 years as of the date of appointment.
Chittorgarh Sainik School Bharti 2022 Educational Qualifications
Chittorgarh Sainik School Vacancy 2022 के इन पदों की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है-
- Ward Boy:– Matriculation or equivalent examination and should be able to converse in English and Hindi.Candidates with experience as Hostel Warden and proficiency in sports are preferred.
- TGT (Mathematics)– Graduate with Mathematics with at least 50% marks and B.Ed with Mathematics from a recognized university.
- General Employee (Aayah):– Matriculation Pass or equivalent examination from a recognised Board of Education of State/Central Government.
Chittorgarh Sainik School Bharti 2022 Salary Details
इस भर्ती के लिए वेतन सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है जो नीचे दी गई है. अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Name of Post | Pay Scale |
Ward Boy | On consolidated monthly remuneration for Rs. 16,500/- |
PEM/PTI-cumMatron | On consolidated monthly remuneration for Rs. 44,900/- |
General Employee (Aayah) | On consolidated monthly remuneration for Rs. 13,500/- |
How to Apply Chittorgarh Sainik School Recruitment 2022
- चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल भर्ती 2022 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
- उसके बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें तथा अच्छी क्वालिटी के सादे कागज पर प्रिंट आउट निकलवा ले।
- आवेदन फोरम को प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरें।
- सभी जानकारियों को ठीक से भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तथा फोटो सिग्नेचर आदि शामिल करें।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को जरूरतमंद लिफाफे में डालें तथा नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए पत्ते पर आवेदन फॉर्म को भेज दें। याद रखें अगर आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन भेजा गया तो आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन पूर्ण भेजने का पत्ता:- The Principal Sainik School Chittorgarh Bhilwara Road Rajasthan 312021
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
NIFT Recruitment 2022 Important Links
Star Chittorgarh Sainik School Vacancy Offline Form | 09 April 2022 |
Last Date Offline Application Form | 30 April 2022 |
Download Offline Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp Group | Click Here |
Chittorgarh Sainik School Vacancy 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ऊपर दिए गए लेख में मौजूद स्टेप के माध्यम से आवेदन फॉर्म में बताए गए पते पर आवेदन फोरम को सफलता पूर्ण भेज सकते हैं।
Chittorgarh Sainik School Recruitment 2022ऑफलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि क्या है?
राजस्थान चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल भर्ती 2022 में उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 से पहले आवेदन फॉर्म विभाग तक पहुंचा सकता है। अगर उसके बाद आवेदन फॉर्म पहुंचा जाता है.तो विभाग द्वारा आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
.