Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022: हैवी व्हीकल फैक्ट्री ,अवादी चेन्नई द्वारा अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती हेतु नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है। हैवी व्हीकल फैक्ट्री भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन कुल 214 पदों के लिए जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। हैवी व्हीकल फैक्ट्री अप्रेंटिस भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 जून 2022 शुरू हो चुके हैं तथा इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2022 तक रखी गई है। Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि नीचे लेख के माध्यम जान सकते हैं। याद रखें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को अवश्य देखें।
Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022 Age Limit
हैवी व्हीकल फैक्ट्रीअप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अप्रेंटिसशिप रूल के अनुसार रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Heavy Vehicle Factory Recruitment 2022 Application Fee
हैवी व्हीकल फैक्ट्रीअप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के आवेदकों हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी इस भर्ती में सभी श्रेणी के युवा निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Heavy Vehicle Factory Recruitment 2022 Education Qualification
हैवी व्हीकल फैक्ट्रीअप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएट अप्रेंटिस तथा टेक्निकल अपरेंटिस के पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
Graduate Apprentices:– A Degree in Engineering or Technology (Full time) granted by a Statutory University in relevant discipline. A Degree in Engineering or Technology (Full time) granted by an Institution empowered to grant such degree by an Act of Parliament in relevant discipline. Graduate examination of Professional bodies recognized by the State Government or Central Government as equivalent to above.
Technician (Diploma) Apprentices:- A Diploma in Engineering or technology (Full time) granted by a State Council or Board of Technical Education established by a State Government in relevant discipline. A Diploma in Engineering or Technology(Full time) granted by a University in relevant discipline. A Diploma in Engineering and Technology granted by an Institution recognised by the State Government or Central Government as equivalent to above.
Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022 Important Links
Start Heavy Vehicle Factory Avadi Vacancy 2022 Form | 10 June 2022 |
Last Date Application Form | 25 June 2022 |
Apply Online | Link 1 / Link 2 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp Group | Click Here |
Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
हैवी व्हीकल फैक्ट्री अप्रेंटिस भर्ती 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2022 तक रखी गई है।
Heavy Vehicle Factory Avadi Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ?
हैवी व्हीकल फैक्ट्री अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी ऊपर लेख में मौजूद है।