NSTFDC Recruitment 2022 नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSTFDC) द्वारा असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट, डिप्टी मैनेजर असिस्टेंट आदि पदों हेतु भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भर्ती 2022 में योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. NSTFDC Recruitment 2022 के ऑफलाइन आवेदन फोरम 19 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 तक रखी गई है. NSTFDC Vacancy 2022 से जुड़ी हुई अधिक जानकारियां जैसे- आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आदि के लेख में मौजूद है जिसे ध्यान पूर्वक देखें.एनएसटीएफडीसी वैकेंसी 2022 में आवेदन करने से पहले अधिकारी नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल अवश्य करें.
NSTFDC Recruitment 2022 Vacancy Details
S -No. | Post Name | Vacancies |
1 | Assistant General Manager | 1 Post |
2 | Manager | 1 Post |
3 | Assistant | 4 Posts |
4 | Junior Assistant | 3 Posts |
5 | Deputy Manager | 1 Post |
Total | 10 Post |
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
NSTFDC Recruitment 2022 Application Fee
इस भर्ती में आवेदन शुल्क अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग रखा गए हैं. जिसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर तथा मैनेजर और उप मैनेजर के पद हेतु ₹1000 आवेदन शुल्क रखा है. जबकि इस भर्ती में असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है. इस भर्ती में एससी एसटी तथा एक्स सर्विसमैन के आवेदको के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
NSTFDC Recruitment 2022 Age Limit
नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशनभर्ती 2022 में आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार से हैं-
- Assistant General Manager- 42 Years
- Manager- 37 Years
- Deputy Manager- 32 Years
- Assistant – 27 Years
- Junior Assistant – 27 Years
NSTFDC Recruitment 2022 Education Qualification
एनएसटीएफडीसी भर्ती 2022 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार हेतु शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार से है-
- Assistant General Manager- PG Degree in Personal Management/ Industrial Relations/ HRD/ Social Work. Also, at least 8 years experience of working in the relevant field. In this, five years should have worked in the middle managerial post.
- Manager – PG Degree in Arts/Science/Commerce/Agriculture Science/Veterinary Science or B.E. Five years experience in the relevant field. Out of this, three years should be working in the post of executive level.
- Deputy Manager- PG Degree in Arts/Science/Commerce with three years experience.
- Assistant-Graduation in Arts/Science/Commerce. Three years experience in General Administration and Establishment.
- Junior Assistant – 12th pass with minimum 30 wpm typing speed in Hindi/English
NSTFDC Recruitment 2022 Selection Process
इस भर्ती में असिस्टेंट जनरल मैनेजर तथा मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद हेतु उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती में अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एक्जाम लिया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देख.
How to Apply NSTFDC Recruitment 2022
- सर्वप्रथम उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें.
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें तथा अच्छी क्वालिटी के सफेद सादे कागज पर ऊपर प्रिंट आउट करें.
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को आवेदन फॉर्म में सही सही भरना है.
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेज डॉक्यूमेंट आदि को अटैच करें.
- याद रखें आवेदक कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का DD in Favour of NSTFDC प्यार करके आवेदन फॉर्म के साथ संकलन करें.
- उसके बाद आवेदन फॉर्म के संपूर्ण लिफाफे को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजें.
NSTFDC Recruitment 2022 Important Links
Start NSTFDC Vacancy Application Form | 19 March 2022 |
Last Date Application Form | 17 April 2022 |
Download Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp Group | Click Here |
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
NSTFDC Recruitment 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भर्ती 2022 के ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 तक रखी गई है.
NSTFDC Recruitment 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
एनएसटीएफडीसी भर्ती 2022 के भी उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन महत्वपूर्ण स्टेप्स के आधार पर लोकेशन पर भेज सकते हैं.