Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021: Rajasthan Pashupalan Vibhag Bharti 2021: Candidates कब से राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2021 की ओर से अच्छी खबर का इंतजार कर रहे. The Rajasthan government has approved the creation of 200 new posts of livestock assistants and 200 jaladhari in 200 new veterinary sub-centers to be opened in 2021.सभी Candidates के लिए जल्द ही इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. Candidates को Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021 भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
Mr. Ashok Gehlot has also approved filling a total of 83 vacant posts in Agricultural University, Jodhpur, and its constituent colleges. Out of which 65 posts are academic, 15 non-teaching, and 3 deputation posts. Notification will be issued for all the candidates to fill these posts soon. Candidates kept visiting the official website from time to time to get the latest updates related to this recruitment.
Rajasthan Animal Husbandry Department Bharti 2021
इस भर्ती के अनुसार प्रत्येक पशु चिकित्सा उप केन्द्र को एक पशुधन सहायक एवं एक जलधारी का पद प्राप्त होगा. प्रदेश के 294 उपखण्ड कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 588 नए पद सृजित कर इनके लिए कुल 20.72 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी स्वीकृति प्रदान की है. राज्य के प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय को एक सूचना सहायक एवं एक कनिष्ठ सहायक प्राप्त होगा. इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में कुल 83 रिक्त पदों को भरे जाने को मंजूरी भी प्रदान की है. जिनमें कुल 65 पद शैक्षणिक, 15 अशैक्षणिक और 3 प्रतिनियुक्ति के पद शामिल हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan Animal Husbandry Department Rajasthan Pashudhan Sahayak Bharti 2021 Notification
- Chief Minister has approved the creation of 400 new posts of 200 livestock assistants and 200 water holders in 200 new veterinary sub-centers to be opened in 2021.
मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने 2021 में खोले जाने वाले 200 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों एवं 200 जलधारी के कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है. नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 400 तथा उपखण्ड कार्यालयों में 588 नए पद सृजित होंगे तथा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी.राजस्थान सरकार ने मेडिकल, पशुपालन व पुलिस विभाग में कुल 7624 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी हैं. जिनमें स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6310 पदों पर सीधी भर्ती होगी.
RSMSSB LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021 Eligibility Criteria
- The educational qualification for Raj. Pashudhan Bharti 2021 has been kept in the 12th pass, but the candidate is required to pass 12th in Physics / Chemistry / Biology Horticulture. It is also compulsory for the candidate to have a 1-year course of Livestock Assistant. The candidate kept visiting the official website of Rajasthan Livestock Assistant from time to time to get the latest updates related to this recruitment.
Rajasthan Animal Husbandry Department Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है किंतु उम्मीदवार को 12वीं में Physics/Chemistry/Biology Horticulture से पास होना आवश्यक है. उम्मीदवार को पशुधन सहायक का 1 साल का कोर्स किया हुआ होना भी अनिवार्य है. इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे.
RSMSSB LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021 Important Dates & Links
Start Online Application Form | Coming Soon |
Last date Online Application Form | Coming Soon |
Official Notification | Coming Soon |
Official Website | animalhusbandry.rajasthan.gov.in |