WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Rajasthan SI Bharti 2021 Notification For 859 RPSC Sub Inspector

Rajasthan SI Bharti 2021 Notification For 859 RPSC Sub Inspector: राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर तथा सब इंस्पेक्टर एमबीसी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.यह भर्ती कुल 859 पदों पर होगी.आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे उपलब्ध करवा देंगे.इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 जून 2021 से शुरू होगी और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2021तक रहेगी. इस बीच जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है.उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए.इसमें आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग रखा गया है.Rajasthan Police SI Bharti 2021 की एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 4 सितंबर को आयोजित होगी।

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 for 859 Posts
Rajasthan SI Bharti 2021 Notification For 859 RPSC Sub Inspector

आरपीएससी एसआई भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन Physical Efenciency Test  तथा Interview के माध्यम से होगा.इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है इसके लिए आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारियों का मिलान आधिकारिक नोटिफिकेशन से अवश्य करें.Rajasthan SI Bharti 2021से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप समय-समय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीसी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें. 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

Rajasthan Police SI Bharti 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस एसआई उपनिरीक्षक तथा प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन की घोषणा की है. ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन 9 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के मध्य होंगे.उम्मीदवार के लिए आवेदन करने का विकल्प अथवा माध्यम ऑनलाइन रखा गया है. उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क तथा आयु सीमा सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भिन्न-भिन्न रखी गई है. 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 9 फरवरी 2021
  • आवेदन समाप्त होने की तिथि: 10 मार्च 2021

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Educational Qualifications

  • Candidates must have a bachelor’s or equivalent degree from any recognized university or institute. 
  • The candidate should have knowledge of Rajasthani culture and Devanagari script.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति तथा देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए.

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Post Details

  • Sub Inspector AP (TSP): 81 Posts
  • Sub Inspector AP (NON-TSP): 663 Posts
  • Platoon Commander (NON-TSP): 38 Post
  • Sub Inspector IB (TSP): 01 Post
  • Sub Inspector IB (NON-TSP): 63 Posts
  • Sub Inspector MBC (TSP): 11 Posts
  • Total Posts: 859 Posts 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Age Limit 

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.  इसके लिए आयोग की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी.सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Application Fee

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए निश्चित की गई है.
  •  राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखी गई है.
  • राजस्थान की अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा वह परिवार जिनकी आय 2,50000 से कम है उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है.
  • टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है. 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Selection Process

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा इंटरव्यू यानी साक्षात्कार के माध्यम से होगा.

  • लिखित परीक्षा (RPSC)
  • शारीरिक तथा मानसिक परीक्षा (PET & PMT)
  • साक्षात्कार 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Exam Pattern

Name of SubjectMaximum MarksTime Duration
General Hindi2002 Hours
General Knowledge & General Sciences2002 Hours
Total4004 Hours
  • यह एक ऑफ़लाइन / ऑनलाइन-आधारित परीक्षा होगी।
  • इसमें  नेगेटिव मार्किंग होगी. जिसके अनुसार 1/3 अंक एक गलत उत्तर के काटे जाएंगे.
  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी.

RPSC SI Bharti 2021 Physical Efficiency (Male & Female)

Male:

  • Height: 167.6cm
  • Chest: Should not be less than 86.3cm
  • Expendable: 5cm 

Female:

  • Height: 157.5cm
  • Weight: 47kg

Other Test:

  • 100 Metres in 15 Seconds
  • 800 Metres in 1 17 Seconds
  • High Jump: 1.20 Metres
  • Long Jump: 3.80 Metres
  • Shot Put (7.26kg): 5.60 Metres 

Eye Sight:

Distance Vision 

  • Right Eye: 6/6.
  • Left Eye: 6/6.

 Near Vision:

  • Right Eye: 0.5.
  • Left Eye: 0/5.

RPSC SI Bharti 2021 Important Dates & Links

Exam Date NoticeClick Here
Start Rajasthan Police SI Bharti 2021 Form09 June 2021
Last Date Online Application Form23 June 2021
Reopen NotificationClick Here
Official Notification Download Here
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status