WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 राजस्थान मत्स्य विभाग ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, यहां से देखे कौन कर सकता है आवेदन

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022: राजस्थान मत्स्य निदेशालय विभाग द्वारा विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी के पदों के लिए न्यूनतम अधिसूचना जारी की है.राजस्थान मत्स्य विभाग भर्ती 2022 में कुल 31 पद रखे गए हैं.  जिनमें मत्स्य विकास अधिकारी के 16 पद हैं तथा सहायक मुख्य विकास अधिकारी के 15 पद रखे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मूल आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेज के साथ संबंधित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित हो सकते हैं. राजस्थान मत्स्य विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2022 को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में भरे जाएंगे. Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी लेख में मौजूद है जिसे ध्यान पूर्वक देखें.  उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी अधिसूचना को एक बार अवश्य ध्यान से देखें.

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 Age Limit 

राजस्थान मत्स्य  विभाग भर्ती 2022  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है.  इस भर्ती में उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022  को आधार मानकर ज्ञात की जाएगी. इस भर्ती में आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयोजनों में नियमानुसार छूट भी मिलेगी. 

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के आवेदकों हेतु ₹100 का आवेदन शुल्क रखा गया. दक्षिणी पश्चिमी  कमांड जयपुर ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देना होगा

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 Education Qualification

  • Fisheries Development officer –  Master Degree in Fisheries Science (M.F.Sc.) or M.Sc. Zoology with special paper in Fisheries from a recognized University established by law in India
  • Assistant Fisheries Development officer – Master Degree in Fisheries Science (M.F.Sc.) or M.Sc. Zoology with a special paper in Fisheries from a recognized University established by law in India. OR Bachelor of Fisheries Science (B.F.Sc.) with one year diploma in Professional Development Program from Central Institute of Fisheries Education, Mumbai.
  • For both the posts- Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.

How to Apply Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 

 उम्मीदवार राजस्थान में मत्स्य  विभाग भर्ती 2022  में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार अधिसूचना को ध्यान पूर्वक अवश्य देखें. अधिसूचना की जांच पड़ताल के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें तथा अच्छे सादे कागज पर प्रिंट आउट करवा ले. उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी की जानकारियों को ठीक से भरें.आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स, अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र/ मूल निवास प्रमाण पत्र/ विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र तथा प्रथक प्रथक राजपत्रित अधिकारियों से लिए गए दो चरित्र प्रमाण पत्र जो पिछले 6 माह से अधिक समय के नए हो, फोटो सिग्नेचर आदि को अधिसूचना के अनुसार अटैच करें.

उसके बाद उम्मीदवार 28 अप्रैल 2022 को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र तथा संबंधित मूल दस्तावेजों को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होना है. आवेदन से जुड़ी हुई  संपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक देख सकते हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 Important Links 

आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने की दिनांक तथा समय 28 April 2022 सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक 
Download Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp / Telegram Group Click Here

Rajasthan Fisheries Department Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान मत्स्य विभाग भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण स्टेप्स के माध्यम से कर सकते हैं।

Rajasthan Fisheries Department Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्या?

राजस्थान मत्स्य विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 है।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status