जयपुर: प्रदेश के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ी खबर – राजस्थान प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का होम रिजल्ट 16 मई 2022 को घोषित किया जाएगा। 16 मई 2022 को रिजल्ट की घोषणा के बाद 17 मई से राजस्थान के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा। आप सभी को बता दें कि पहले रिजल्ट घोषणा की तिथि 30 अप्रैल 2022 तक रखी गई थी लेकिन गर्मी के कारण स्कूल क्लासेस एग्जाम कक्षा 1 से कक्षा 4 तथा कक्षा 6 से कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर और 9वी और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए जिला स्तर की वार्षिक परीक्षाएं 11 मई तक होने के कारण अब रिजल्ट की तिथियों में बदलाव किया गया है।
आप सभी को बता दें कि नए सेशन शुरू करने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि आप सभी को बता दें कि 24 जून से नया सेशन है जो शुरू करने को लेकर प्रस्ताव है वह शिक्षा विभाग को भेजा गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
राजस्थान के सभी स्कूलों मैं 17 मई से ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां शुरू होगी
आप सभी को बता दें कि राजस्थान के सभी स्कूल यानी प्राइवेट और सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से कक्षा 4 तथा कक्षा 6 से कक्षा 7 और नवमी और ग्यारहवीं का रिजल्ट 16 मई को घोषित किया जाएगा उसके बाद 17 मई से ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां शुरू होगी। शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूलों को शाला दर्पण पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स के मार्ग देने होंगे। मार्च देने में किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।