WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

REET 2022: प्रथम लेवल को लेकर बड़ा विवाद,अब लेवल 1 तथा लेवल 2 के अंक करने होंगे पहले प्रकाशित

REET 2022 Latest Update- राजस्थान रीट भर्ती का जब से आयोजन हुआ है लगातार सामने विवादों पर विवाद उठ रहे हैं. पिछले दिनों रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द होने के बाद अब बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ मिलकर रीट लेवल प्रथम को रद्द करने को लेकर बहुत सारे खड़े किए हैं. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि लेवल वन तथा लेवल 2 दोनों में बहुत सारी धांधली हुई है.वही बेरोजगार युवाओं का बयान सामने आया है कि रीट लेवल प्रथम में 78 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के 140 प्लस अंक आए हैं.  उनका कहना है कि मेहनत करने वाले उम्मीदवारों को बहुत सारा नुकसान होगा.

इसलिए सरकार जल्द से जल्द level-1 और level-2 के अंक को सार्वजनिक करें अगर आंख प्रकाशित कर दिए जाएंगे तो सभी का भ्रम दूर हो जाएगा. बेरोजगारों का कहना है कि पिछले बार चार बार रीट परीक्षा हो चुकी है लेकिन स्कोर इतना ज्यादा नहीं था.आप सभी को बता दें कि शेखावाटी प्रदेश के बेरोजगारों द्वारा भी यह मांग उठ रही है कि रीट परीक्षा को संपूर्ण रूप से रद्द किया जाए उन्होंने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आह्वान किया है.

REET 2022: प्रथम लेवल को लेकर बड़ा विवाद,अब लेवल 1 तथा लेवल 2 के अंक करने होंगे पहले प्रकाशित, जाने ताजा अपडेट

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

बेरोजगारों का बहुत बड़ा सवाल दोनों पेपर एक ही रूम में फिर प्रथम लेवल रद्द क्यों नहीं हुआ?

राज्य सरकार जैसे-जैसे रीट लेवल प्रथम की भर्ती को आगे बढ़ा रही है उसी को मध्य नजर रखते हुए बेरोजगार युवा काफी सवाल खड़े कर रहे हैं. बेरोजगारों का कहना है कि अगर लेवल द्वितीय का पेपर इतना ज्यादा भयंकर रूप से लीक हुआ है तो लेवल प्रथम का क्यों नहीं हुआ. उनका कहना है कि जब दोनों लेवल के प्रश्न पत्र शिक्षा संकुल में रखे गए थे. तो  फिर ऐसा क्यों हो सकता है कि लेवल 2 का पेपर भी चुराया गया हो?

नहीं हटेंगे पीछे बेरोजगारों के हुई बहुत बड़ी धोखेबाजी

REET 2022: बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा का कहना है कि प्रदेश के लाखों बेरोजगार छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखेबाजी का खेल हुआ है. इसलिए अब हम सभी पीछे नहीं हटने वाले. रीट लेवल द्वितीय के साथ रीट लेवल प्रथम में भी बहुत बड़ी धांधली पेपरों की चोरी हुई है. अब सरकार को प्रथम लेवल की परीक्षा को भी टाइम से पहले रद्द कर देना चाहिए.

पिछले दिनों धरना प्रदर्शन पर भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा का एक बयान सामने आया उन्होंने कहा था कि रीट लेवल द्वितीय के साथ-साथ रीट लेवल प्रथम में भी 78000 से ज्यादा लोगों के 140 से ज्यादा अंक प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि अगर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों सही है तो लेवल प्रथम का परिणाम क्यों नहीं किया जा रहा है सार्वजनिक. उनका कहना है कि अगर परिणाम सार्वजनिक हो जाएगा तो सभी की पोल खुल जाएगी. उनका कहना है कि level-1 और level-2 के परिणाम को सार्वजनिक करें.

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status