WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

REET Breaking News: रीट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षा होगी रद्द, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को दिए जाएंगे 90 हजार रुपए 

REET Breaking News: रीट भर्ती परीक्षा 2021 जैसे ही आयोजित हुई उसके तुरंत बाद पेपर को लेकर बहुत सारे विवाद खड़े होने लगे. रीट परीक्षा 2021 के आयोजन में करोड़ों रुपए का खर्च हुआ है और इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के दौरान बहुत सारे लोग पकड़े जा चुके हैं सरकार के बयानों के तहत अब तक 300 से ज्यादा पेपर  लिक कांड में गिरफ्तार हो चुके हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रीट परीक्षा लेवल टू को रद्द कर दिया गया है. यानी अब लेवल 2 में शामिल हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा फिर से ली जाएगी. या उन सभी 20 लाख बेरोजगार युवाओं को झटका लगा है जिन्होंने यह परीक्षा दी थी.  इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों  के बहुत सारे इस परीक्षा की  तैयारी करने को लेकर खर्चे लगे हैं.आखिर सवाल अब यह है कि इनका खर्चा कौन देगा.

REET Breaking News
REET Breaking News

रीट में शामिल हुए उम्मीदवारों को  90 हजार रुपए दे राज्य सरकार

REET Breaking News राजस्थान भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल द्वारा एक वीडियो बयान सामने आया है.उन्होंने रीट परीक्षा level-2 रद्द करने के बाद राज्य सरकार को परीक्षा में शामिल हुए बेरोजगारों की पढ़ाई के पैसे तथा खर्चे के रुपए देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जॉब परीक्षार्थी रेट पेपर में शामिल हुए थे उनका 4 महीने का खर्चा कितना होता है. किरोड़ी लाल मीणा ने जी ने पूरा खर्चा जोड़कर ₹90000 बताए हैं जो इस प्रकार है- 

  • ₹500 रीट आवेदन का शुल्क
  • नाश्ता भोजन का  3000 से 5000 रुपए प्रति महीने
  • कोचिंग का पैसा 15000 से 18000 रुपए 
  • 4 महीने का किराया भाड़ा 5000 से 6000 रुपए 
  • लेवल 1 तथा लेवल 2 की फीस 750 रुपए 
  • प्रमाण पत्र बनाने का खर्चा 150 रुपए 
  • लाइब्रेरी का खर्चा ₹1000 प्रति महीना
  • हॉस्टल पीजी की फीस प्रति महीना 4000 से ₹5000 
  • पढ़ाई करने की किताबों के 3000 से 5000 रुपए
  • फार्म जमा कराने हेतु 100 रुपए 

राजस्थान भाजपा के सांसद किरोडी लाल मीणा द्वारा बयान के तहत बताया गया है कि जो रीट परीक्षा में शामिल हुए थे उन विद्यार्थियों के 4 महीने का कुल खर्चा ₹90000 लगा है. उन्होंने कहा कि यह खर्चा आपको मैं इसलिए बता रहा हूं,की पेपर रद्द करो? जो करना हैलेकिन जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुआ है उन प्रत्येक विद्यार्थी को ₹90000 दो, उनकी भरपाई करो यह राजस्थान सरकार से आग्रह करता हूं. 

किरोड़ी लाल मीणा का बयान रीट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षा रद्द करे सरकार

किरोड़ी लाल मीणा ने ज्ञान के तहत यह भी कहा है कि अगर रीट परीक्षा लेवल 2 का पेपर लीक हुआ है तो फिर level-1 का भी लीक हुआ है. उनका कहना है कि राज्य सरकार यह नहीं मानती कि लेवल वन का लीक हुआ है वह पहले भीreet  level-2 को भी नहीं मान रही थी.  लेकिन लेवल 2 में 300 लोग पकड़े गए हैं  अब reet  level-1 और लेवल 2 की सीबीआई जांच होनी चाहिए. ओ लेवल वन और लेवल 2 दोनों को रद्द करना होगा.

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

अब रीट परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 को लेकर आपकी क्या राय है वह नीचे कमेंट में जरूर बताएं

DMCA.com Protection Status