WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Sim Card: सिम कार्ड अब होगे बन्द ऐसे करें E सिम एक्टिवेट जिओ, एयरटेल, VI वाले ध्यान दें

Sim Card : सिम कार्ड की जरूरत हमेशा फोन यूजर्स को होती है, परंतु अभी हाल ही में एक और नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब आपको कुछ ही महीनों में बिना सिम के आसानी से मोबाइल फोन मैं किसी भी प्रकार का नेटवर्क का प्रयोग करके आसानी से मोबाइल फोन कॉल ,नेटवर्क,एसएमएस का उपयोग कर कर पाओगे। तथा आपके पास जिओ, एयरटेल, वी आई सिम का प्रयोग कर पाओगे , अब आपको कोई भी सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब जिओ, एयरटेल, वी आई सिम जारी कर दी है, जिसके बारे में अब हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है, या फिर बाय सारी डिटेल , इसलिए को पूरा ग्रुप पर पढ़ना जरूरी है। 

अभी तक किसी भी मोबाइल यूजर्स  कोई सिम के बारे ठीक  या ढंग से पता नहीं होगा तथा आप भी आसानी से 4G, 5G  सिम कैसे बना पाएंगे, नए सिम का भी उपयोग कर सकते हैं। अब आप अपने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन ई सिम में इस सिम को आप कैसे एक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फिजिकल सिम का उपयोग नहीं करना होगा बल्कि यह साथ साथ में ही फोन में मैं एंबेड हो जाएगी। 

Sim card
Sim Card

Sim Card

 परंतु इस नई टेक्नोलॉजी के लिए तीन ऑपरेटर कंपनियों के सिम को बड़ी आसानी से ही खुद से ही सिम में बदल सकते हो, आपको  दी गई पूरी जानकारी के अनुसार आपको नीचे दिए गए कुछ मिंटू का ध्यान देना होगा जिसके लिए आप की आसानी से खुद से ही एक्टिवेट कर सकोगे। 

अब आप ई सिम को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए कुछ लाइनों को को फॉलो करना होगा। 

  • Jio e sim के साथ कंपेटिंबल होना चाहिए। आप इसे ऑफिशियल जिओ वेबसाइट के तहत भी जांच कर सकते हैं ।
  • अगर आपको अपने imel व eid नंबर चेक करते हो तो अबाउट पर टाइप करें ।
  • अब आपको एक्टिव जिओ सिम के अपने android डिवाइस से get sim 32 अंकों वाला , eid 15 अंकों का, imel एसएमएस. भेजना होगा। 
  • विराग 19 अंकों का esim नंबर और आपका esim  का प्रोफाइल कॉन्फ़िगरेशन डीटेल्स रिसीव होगी।
  • अब फिर से आपको 199 पर एक एसएमएस करना पड़ेगा | यह मैसेज आपका होगा-simchg  19 अंकू वाली  ई सिम नंबर  होगा।
  • यह लगभग 2 घंटे के बाद ई सिम प्रोसेसिंग के बारे में आपको अपडेट मिलेगा। 
  • अब आपको मैसेज मिलने के बाद 183 पर ‘1’ भेजकर इसकी आपको पुष्टि करनी होगी। 
  • फिर इसमें आपको अपने जिओ नंबर पर एक कॉल आएगी जो आप से अपना 19 अंकों का  ई सिम नंबर लिखने को कहां जाएगा। 
  • फिर आपको इसमें तुरंत बीएफ नए-नए ई सिम की पुष्टि के लिए आप को  एक  ओए कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।

सूचना प्राप्त करने के लिए ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (91k+) Join Now

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status