प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के 64469 सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए सिली हुई यूनिफार्म देने का रास्ता साफ हो चुका है। इस प्रोसेस के तहत बच्चों की ड्रेस के लिए कपड़ा राज्य सरकार देगी तथा यूनिफॉर्म सिलवाने का काम स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के द्वारा करवाया जाएगा। अगर विद्यार्थी कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक हैं उसे दो यूनिफार्म फ्री दी जाएगी। आप सभी को बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रति विद्यार्थी के लिए ₹600 तक खर्च करने का फैसला है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के करीबन 7000000 से ज्यादा बच्चों को सिली हुई स्कूल यूनिफार्म जुलाई माह में वितरित की जाएगी। कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मन में किसी भी प्रकार का भ्रम है तो वे अपने स्कूल संस्थान से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
राजस्थान में पहली बार कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के 70 लाख बच्चों को मिलेगी सिली हुई यूनिफॉर्म
आप सभी को बता दें कि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को फ्री में सिली हुई यूनिफार्म दी जाएगी। अगर आप या आपके भाई बहन, या बच्चे गवर्नमेंट स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं की कक्षा में पढ़ रहे हैं तो उन्हें इस वर्ष दो यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी। यूनिफॉर्म का वितरण जुलाई में शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा जिसके लिए शिक्षा विभाग 300 करोड रुपए तक का कपड़ा खरीद रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहन लाल यादव के द्वारा बताया गया है कि इसमें बच्चों के लिए ना आपके हिसाब से यूनिफार्म सिल्वाकर तैयार करवाई जाएगी।
इस प्रकार की होगी यूनिफॉर्म
छात्रों की यूनिफार्म के लिए हल्के नीले रंग का शर्ट का कपड़ा व गहरी भूरे/ धुसर रंग के कलर का कपड़ा नेकर पेंट के लिए होगा। वहीं छात्राओं को हल्के नीली कलर का शर्ट/कुर्ते का कपड़ा तथा गहरी भूरे/ धुसर रंग के कलर का सलवार स्कर्ट का कपड़ा होगा। कक्षा 5 तक की छात्राओं को चुन्नी नहीं दी जाएगी,कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की छात्राओं को गहरे भूरे/ धुसर रंग के दुपट्टा चुन्नी होगी।